वोटर कार्ड में गलती घर बैठे ठीक करें

वोटर कार्ड में गलती कैसे ठीक करें 

वोटर कार्ड में गलती घर बैठे ठीक करें 

वोटर कार्ड में गलती हो जाए तो उसे ठीक करवाना पड़ा बेचिदा काम था, उसे ठीक करवाने के लिए BLO के पास जाकर एक फॉर्म भरवाना होता था, BLO उस फॉर्म को ऑफिस में जमा करवाता था, फिर वहां से आगे कार्यवाही के लिए भेजा जाता था| किन्तु यह काम बार-बार करवाने पर भी गलतियाँ ठीक होकर नहीं आती थीं| 
अब चुनाव आयोग ने कुछ दिन के लिए यह पॉवर खुद वोटर को दे दी है कि वह अपनी वोटर लिस्ट की डिटेल खुद चेक कर ले और गलती है तो ठीक कर दे, ताकि उसे सही कार्ड जारी हो सके| इसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं-
सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter Service Portal) की वेबसाइट पर जाना है| वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें और नीचे के चित्र जैसी विंडो खुल जायेगी | यहाँ आपको खुद को रजिस्टर करना है 




रजिस्टर करने के लिए विंडो में अपना मोबाइल नंबर और लाल स्याही से लिखा Captcha भरें और Send OTP पर क्लिक करें| आपने जो मोबाइल नंबर भरा है, उस पर एक OTP आ जायेगा| OTP आते ही Enter OTP का खाना खुल जाएगा उसमें OTP भरकर Verify पर क्लिक कर दें| और इसके नीचे के चारों खाने भर कर अपना पासवर्ड बना लें|
EPIC Number आपके वोटर कार्ड पर जो नंबर है उसे कहते हैं| पहले खाने में वह नंबर भरना है|
दूसरे में अपना ईमेल एड्रेस भरना है और तीसरे खाने में पासवर्ड भरना है तथा चौथे खाने में दोबारा पासवर्ड भरकर उसे कन्फर्म करें और Register पर क्लिक कर दें | जैसे ही आप Register पर क्लिक करेंगे, आपके सामने नीचे के चित्र वैसी विंडो आ जाएगी|
नोट- पासवर्ड बनाने के लिए जरुरी निर्देश जरुर पढ़ लें|



इसमें User ID में अपना फोन नंबर और पासवर्ड में जो पासवर्ड आपने बनाया है वो भरें तथा Captcha भर कर login करें| आपके सामने नीचे दिए गए चित्र जैसी विंडो खुल जायेगी| 

इसमें Electros Verification Programme पर क्लिक करने पर नीचे चित्र जैसी विंडो खुलेगी 
इसमें पहले आइकॉन से आप अपनी डिटेल वेरीफाई कर सकते हैं, गलत हो तो ठीक कर सकते हैं, जो भी गलती ठीक करनी है उससे सम्बंधित डॉक्यूमेंट आपको अपलोड करना है| 
दूसरे आइकॉन पर जाकर आप अपने बूथ के बारे में सुझाव दे सकते हैं|
तीसरे आइकॉन पर जाकर आप अपने परिवार के लोगों के नाम अपने साथ जोड़ सकते हैं और उनकी भी डिटेल चेक और ठीक कर सकते हैं,  इसके लिए उनके भी वोटर कार्ड के नंबर से सर्च करना होगा| 
चौथे आइकॉन पर जाकर आप अपने परिवार के उस व्यक्ति का वोट भी बना सकते हैं जो 1 जनवरी, 2019 को 18 साल का हो चुका है|

यदि आपको खुद करने में कोई समस्या है तो 20 दिसम्बर से पहले अपने BLO से सम्पर्क करें| 

Share this