पूर्व जिला और सत्र न्यायधीश राकेश यादव हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल
कांगेस को लम्बे समय से नारनौल में एक कद्दावर नेता की तलाश थी| क्योंकि पिछले दो विधानसभा चुनावों में उसके प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह करारी मात खाने के बाद अटेली विधानसभा क्षेत्र का रुख कर चुके हैं|
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में रोहतक के जिला और सत्र न्यायधीश के पद से सेवानिवृत हुये राकेश यादव 23 मार्च को चंडीगढ़ में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं| गत दिवस उन्होंने शहर के एक होटल में अपने करीबी मित्रों और साथियों के साथ बैठक करके सलाह मशविरा किया था|
मूल रूप से गाँव नीरपुर निवासी राकेश यादव की छवि एक ईमानदार अधिवक्ता और जज की रही है और इनके पिता स्व. नौनिहाल सिंह भी ईमानदार और उच्च कोटि के वकील थे| राकेश यादव अगर कांग्रेस ज्वाइन करते हैं तो यह नारनौल हलके में कांग्रेस के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है| साथ ही जनता के पास भी आगामी चुनाव में एक ईमानदार विकल्प उपलब्ध होगा|