JEE Main 2023 Sesssion 2 के लिए आवेदन 16 मार्च तक
NTA ने JEE Main 2023 Sesssion 2 के लिए आवेदन करने की विंडो फिर से खोल दी है और अब उम्मीदवार 16 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं|
NTA ने नोटिस जारी करके कहा है कि अंतिम तिथि 12 मार्च थी, किन्तु कुछ लोगों ने प्रतिवेदन दिया है कि वे किसी कारण आवेदन नहीं कर सके| इसलिए विद्यार्थियों और समाज के हित में दो दिन के लिए आवेदन फिर से खोल दिए गए हैं| अब उम्मीदवार 15 और 16 मार्च को आवेदन कर सकते हैं और फीस जमा करवा सकते हैं|
NTA के अनुसार यह अवसर सभी के लिए है| चाहे किसी ने पहले सेशन के लिए आवेदन किया हो या नहीं किया हो|
आवेदन इस वेबसाइट पर किये जा सकते हैं- https://jeemain.nta.nic.in/