आजकल प्रदेश में HSSC (हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है| परीक्षाओं को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए आयोग द्वारा पूरी सख्ती बरती जा रही है| इसलिए परीक्षा देने जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें ताकि परेशानी न झेलनी पड़े|
क्या न करें -
1. महिला उम्मीदवार कोई आभूषण/गहने (चूड़ी, चूड़े, कड़े, बालियाँ, झुमके, मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी आदि) न पहन कर जाएँ|
2. पुरुष उम्मीदवार बेल्ट, टोपी, चेन आदि न पहन कर जाएँ|
3. कोई भी उम्मीदवार घडी बांधकर न जाए|
4. मोबाइल, कैलकुलेटर आदि कोई भी गजेट साथ न ले जाएँ|
5. उम्मीदवार पेन, पेंसिल, शार्पनर, इरेजर (रबड़), करेक्शन फ्लूड आदि कुछ भी साथ न ले जाएँ| पेन आयोग द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा|
6. ओएमआर शीट को बिलकुल खाली न छोड़कर आयें अन्यथा उसे क्रॉस कर दिया जाएगा|
क्या करें-
1. नेट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय यह देख लें कि वह अच्छी तरह पढ़ा जा सके, यानी स्याही फीकी न हो|2. एडमिट कार्ड पर ताजा रंगीन फोटो चिपकाएँ (फोटो B मार्क वाले स्थान पर लगाना है) और इसे किसी राजपत्रित अधिकारी से attest करवाएं |
3. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के अलावा एक और फोटो वाली ID जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट आदि ओरिजिनल लेकर जाएँ|
4. सुबह की शिफ्ट में परीक्षा वाले उम्मीदवार 9.00 से पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचे और शाम की शिफ्ट वाले 1.30 बजे तक| अर्थात केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले पहुँचाना आवश्यक है|
5. परीक्षा के समय बायोमेट्रिक मशीन से फिंगरप्रिंट लिए जाने हैं, इसलिए परीक्षा से कुछ दिन पहले हाथों में मेहंदी न लगायें, हाथों पर पेंट और अन्य रसायन आदि न लगा हो यह सुनिश्चित कर लें अन्यथा प्रिंट में समस्या हो सकती है|
6. आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों को पढ़ें और पालन करें|
आपको सफलता के लिए शुभकामनाएं