HSSC की परीक्षा देने जा रहे हैं, इन बातों का रखें ध्यान

आजकल प्रदेश में HSSC (हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है| परीक्षाओं को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए आयोग द्वारा पूरी सख्ती बरती जा रही है| इसलिए परीक्षा देने जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें ताकि परेशानी न झेलनी पड़े|

क्या न करें -

1. महिला उम्मीदवार कोई आभूषण/गहने (चूड़ी, चूड़े, कड़े, बालियाँ, झुमके, मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी आदि) न पहन कर जाएँ| 
2. पुरुष उम्मीदवार बेल्ट, टोपी, चेन आदि न पहन कर जाएँ|
3. कोई भी उम्मीदवार घडी बांधकर न जाए|
4. मोबाइल, कैलकुलेटर आदि कोई भी गजेट साथ न ले जाएँ| 
5. उम्मीदवार पेन, पेंसिल, शार्पनर, इरेजर (रबड़), करेक्शन फ्लूड आदि कुछ भी साथ न ले जाएँ| पेन आयोग द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा| 
6. ओएमआर शीट को बिलकुल खाली न छोड़कर आयें अन्यथा उसे क्रॉस कर दिया जाएगा| 

क्या करें-

1. नेट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय यह देख लें कि वह अच्छी तरह पढ़ा जा सके, यानी स्याही फीकी न हो|
2. एडमिट कार्ड पर ताजा रंगीन फोटो चिपकाएँ (फोटो B मार्क वाले स्थान पर लगाना है) और इसे किसी राजपत्रित अधिकारी से attest करवाएं |
3. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के अलावा एक और फोटो वाली ID जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट आदि ओरिजिनल लेकर जाएँ|
4. सुबह की शिफ्ट में परीक्षा वाले उम्मीदवार 9.00 से पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचे और शाम की शिफ्ट वाले 1.30 बजे तक| अर्थात केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले पहुँचाना आवश्यक है|
5. परीक्षा के समय बायोमेट्रिक मशीन से फिंगरप्रिंट लिए जाने हैं, इसलिए परीक्षा से कुछ दिन पहले हाथों में मेहंदी न लगायें, हाथों पर पेंट और अन्य रसायन आदि न लगा हो यह सुनिश्चित कर लें अन्यथा प्रिंट में समस्या हो सकती है|
6. आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों को पढ़ें और पालन करें|

आपको सफलता के लिए शुभकामनाएं 

Share this

Artikel Terkait