हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल 8 मार्च से शुरू हो रहे हैं| इस चरण में तीन केटेगरी 2, 3 और 4 के उम्मीदवारों के फिजिकल होंगे|
भूतपूर्व सैनिक पुरुष, भूतपूर्व सैनिक महिला वर्ग के वे उम्मीदवार, जिन्होंने अपनी केटेगरी 29 जनवरी के नोटिस के बाद बदल ली है उनके फिजिकल 8 मार्च को होंगे|
इसके अतिरिक्त महिला उम्मीदवारों के फिजिकल भी 8 से 14 मार्च तक होंगे| जबकि पुरुष उम्मीदवारों के लिए सूचना बाद में जारी की जायेगी|
भूतपूर्व सैनिक पुरुष, भूतपूर्व सैनिक महिला वर्ग के वे उम्मीदवार, जिन्होंने अपनी केटेगरी 29 जनवरी के नोटिस के बाद बदल ली है उनके फिजिकल 8 मार्च को होंगे|
इसके अतिरिक्त महिला उम्मीदवारों के फिजिकल भी 8 से 14 मार्च तक होंगे| जबकि पुरुष उम्मीदवारों के लिए सूचना बाद में जारी की जायेगी|
स्थान-
उपरोक्त अभी वर्ग के उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट पंचकुला में होंगे| इसके लिए उमीदवारों को सेक्टर 26, पंचकुला में स्थित हर्बल पार्क के साथ लगते रोड पर पहुंचना है| यह पार्क सेक्टर 26 के बस स्टॉप से केवल डेढ़-दो किलोमीटर दूर है और पैदल 20 मिनट में पहुंचा जा सकता है|समय-
किस उम्मीदवार को किस समय पहुंचना है यह उसके एडमिट कार्ड पर दिया गया है| इसलिए उम्मीदवार टेस्ट की डेट और टाइम अपने एडमिट कार्ड से देख सकते हैं|एडमिट कार्ड-
उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड अपने अकाउंट से लॉग इन करके निकाल सकते हैं| लॉग इन करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाएँ अथवा यहाँ क्लिक करें