हरियाणा पुलिस भर्ती- दस्तावेजों की जाँच और फिजिकल नाप-तौल के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 

दस्तावेजों की जांच और शारीरिक नाप-तौल के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश 

दस्तावेजों की जांच पड़ताल केवल उन्हीं उम्मीदवारों की की जायेगी जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर दिनांक 19.09.16 को आयोग द्वारा प्रकाशित किये गए परिणाम में दर्शाया गया है| यदि किसी भी स्तर पर यह पाया जाता है कि उम्मीदवार विज्ञापन की अंतिम तिथि को निर्धारित योग्यता पूरी नहीं करता तो उसकी उम्मीदवारी रद्द समझी जायेगी|
उम्मीदवार डॉक्यूमेंटेशन के समय अपने साथ प्रवेश पत्र (Admit Card), एक फोटो पहचान पत्र तथा अपनी शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित सभी दस्तावेज जिनका उसने अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में विवरण दिया है वे मूल रूप में और एक फोटो कॉपी खुद सत्यापित करके और आवेदन फॉर्म की नेट से निकली हुई कॉपी लेकर आयें| 
उम्मीदवार प्रवेश पत्र पर लिखी हुई शर्तों को ध्यान से पढ़कर उनके नीचे हस्ताक्षर करें| 
उम्मीदवार के केवल वे document ही मान्य होंगे जिनका विवरण उसने अपने आवेदन में किया है|
उम्मीदवार अपने दस्तावेजों सहित अपने रोल नंबर के क्रम में लाइन में आयें | लाइन में लगने के बाद एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र की जांच के बाद उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति दी जायेगी|  प्रवेश करने के बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर दी गई समिति के सामने दस्तावेजों की जांच पड़ताल के लिए उपस्थित होगा| जांच उपरान्त सही पाए जाने पर हाजरी लगवाई जायेगी और अंगूठे का निशान लिया जाएगा|
विज्ञापन की शर्तों के अनुसार योग्य उम्मीदवार की हाजरी बायोमैट्रिक्स मशीन पर हाजरी लगवाएगा| इसके बाद विब नंबर जारी किया जाएगा और वीडियोग्राफी करवाई जायेगी| 
इसके बाद उम्मीदवार शारीरिक नाप-तौल के लिए सम्बंधित समिति के सामने पेश होगा| जहाँ उसकी नाप- तौल instrument द्वारा की जायेगी| और नाप-तौल का data कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा तथा उम्मीदवार से उसकी नाप-तौल स्लिप पर हस्ताक्षर करवाए जायेंगे| यदि किसी उम्मीदवारों को कोई आपत्ति है तो वह तुरंत वहीँ दर्ज करवाएगा और बाद में कोई आपत्ति नहीं सुनी जायेगी|
डॉक्यूमेंटेशन और नाप-तौल के बात प्रत्येक उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड और स्लिप D-रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जमा करवाएगा| और बॉयोमीट्रिक्स पर हाजरी लगाएगा|  यदि कोई उम्मीदवार इस प्रक्रिया में चुक करता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द समझी जायेगी| 
शारीरिक माप-तौल परीक्षा में कोई भी उत्तेजक/मादक/प्रतिबंधित पदार्थ का प्रयोग नहीं करेगा |ऐसा करने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी|
भर्ती स्थल पर मोबाइल फ़ोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना मना है|

शारीरिक माप-तौल सम्बन्धी अंकों का निर्धारण-

उंचाई-
पुरुष-
सामान्य- 172 cm = 10 अंक 
आरक्षित वर्ग- 169-172 cm = 10 अंक 
175= 11
178= 12
181= 13
184= 14 
187 और ऊपर= 15 

महिलायें 
सामान्य- 160 cm = 10 अंक 
आरक्षित वर्ग- 157-160 cm = 10 अंक 
163= 11
166= 12
169= 13
172= 14 
173 और ऊपर= 15 
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


Share this