केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा (नारनौल) दाखिला सूचना 2020

केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा (नारनौल) 

दाखिला सूचना 2020

मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्रीय विद्यालय (Central School), रघुनाथपुरा (नारनौल) में कक्षा दूसरी से ग्यारहवीं तक दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं|

कक्षा ग्यारहवीं (विज्ञान और वाणिज्य) संकाय में दाखिले के लिए भी आवेदन आमंत्रित किये गए हैं| विज्ञान संकाय में Medical और Non-Medical दोनों उपलब्ध हैं| 

पहली कक्षा के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाना है| 

आवेदन जमा करवाने की तिथि- 

पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र दस्तावेजों सहित विद्यालय में जमा करवाए जा सकेंगे| अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2020 है | 

योग्यता-  

कॉमर्स के लिए 55% अंक, साइंस के लिए 60% अंक होने अनिवार्य हैं|

कुल सीटें और दाखिला प्रक्रिया-

कॉमर्स और साइंस दोनों संकाय में 40-40 सीटें हैं| जिन पर मेरिट के आधार पर केटेगरीवाइज एडमिशन किया जायेगा|

रिजल्ट-2020

*विद्यालय सूत्रों के अनुसार गत वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी विद्यालय का परिणाम 100% रहा है|
* विद्यालय की कक्षा 12वीं के छात्र जयंत ने 94.6 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं|

विशेषताएं-

* सबसे बड़ी विशेषता यह है कि  विद्यालय में दाखिला फीस, वार्षिक फीस, परीक्षा फीस आदि नहीं लगती हैं| केवल मासिक फीस लगती है|

अधिक जानकारी के लिए विद्यालय में संपर्क करें या विद्यालय की वेबसाइट www.kvraghunathpura.org पर सर्च करें| 



Share this