अब ऑनलाइन बनवाएं अपना वोट, जानें कैसे

ऑनलाइन वोट कैसे बनवाएं 

यदि आप 18 साल के हो चुके हैं अथवा 1 जनवरी, 2021 को होने वाले हैं और आपका वोट नहीं बना है तो चिंता की कोई बात नहीं है, अब आप घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल से ऑनलाइन वोट बनवा सकते हैं| यह बहुत आसान है| 

क्या-क्या दस्तावेज चाहियें-

ऑनलाइन वोट बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी-
1. खुद का फोटो 
2. जन्मतिथि का प्रमाण ( आठवी, दसवी या बारहवीं का सर्टिफिकेट जिसमें जन्मतिथि हो) 
3. राशनकार्ड 
4. माता/पिता/ परिवार के किसी भी अन्य सदस्य या पडोसी के वोटर कार्ड का नंबर| 
Note-
(i) पहले तीनों Documents की फोटो या स्कैन की हुई कॉपी आपको अपलोड करनी है|
(ii) माता/पिता/ परिवार के किसी भी अन्य सदस्य या पडोसी के वोटर कार्ड का नंबर भरना है |

कैसे करें आवेदन-

ऑनलाइन वोट बनवाने के लिए आपको nvsp.in  वेबसाइट पर जाना है| जैसे ही वेबसाइट खुलेगी कुुुुछ अन्य विकल्प  के साथ Form का विकल्प दिखाई देगा | इस पर क्लिक करते ही एक नयी विंडो 
 खुलेगी जिसमें सबसे नीचे लिखा है Don't have account, Register as a new user इस पर क्लिक करेंगे तो नया पेेेज खुल जायेगा । इस पेज पर दिये गये खानो में मोबाइल नम्बर और Captcha भरेंगे तो ओटीपी भेजा जायेेेेगा। नम्बर वेरिफाई होने पर बाकी जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन कर ले और फिर आप अपनी सुविधानुसार भाषा का चुनाव करके माँगी गई जानकारी फॉर्म 6 में भर दें | 
पूरा फॉर्म भरकर और फोटो अपलोड करके जब आप सबमिट करेंगे तो आपके पास एक नंबर आएगा, जिसे आप नोट करके रख लें और इससे आप अपने आवेदन का स्टेटस जान सकेंगे| 
सीधे  रजिस्ट्रेशन पेज पर जाने के लिये यहाँ क्लिक करें 

Share this