वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें, यहाँ जानें
यदि आपने वोट बनवाने के लिए आवेदन किया था और आपको नहीं मालूम कि आपका वोट बना है या नहीं तो आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं|यदि आपका वोट पहले से ही बना हुआ था और आपको चेक करना है कि कहीं कट तो नहीं गया तो यह पोस्ट आपके लिए है|
चुनाव आयोग ने सभी बूथों की लिस्ट ऑनलाइन कर दी हैं| आप अपने जिले और विधानसभा क्षेत्र का नाम तथा लिंग सेलेक्ट करके तथा अपना, अपने पिता का नाम और उम्र भरकर अपना वोट चेक कर सकते हैं|
वोटर लिस्ट में अपना नाम नीचे दिए गए लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं|
https://ceoharyana.gov.in/WebCMS/Start/1559
वोटर कार्ड से वोट चेक करना-
यदि आपका वोटर कार्ड बना हुआ है और आपको केवल वोट नंबर चेक करना है तो आप वोटर ID से भी वोट चेक कर सकते हैं| इसके लिए लिंक नीचे दिया गया है| इस पर क्लिक करके खुलने वाले फॉर्म में केवल वोट ID नंबर भरें और वोट चेक करें
वोटर लिस्ट निकलना-
यदि आपका नाम इस सर्च में नहीं आता है तो आप अपने बूथ की पूरी वोटर लिस्ट निकाल कर भी वोट चेक कर सकते हैं| इसके लिए आपको अपने बूथ का नंबर पता होना चाहिए और यदि गाँव में एक ही बूथ है तो केवल गाँव के नाम से भी लिस्ट निकाल सकते हैं |
नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें और जो फॉर्म खुलता है उसमें अपने जिले का नाम, विधानसभा क्षेत्र का नाम और बूथ चुने नीचे पीडीऍफ़ का लिंक आ जाएगा उस पर क्लिक करने से आपके बूथ की पूरी वोटर लिस्ट पीडीऍफ़ में आ जायेगी|